BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Thu, 02 Nov 2023 02:41:11 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णियां स्थित विद्या विहार आवासीय विद्यालय के होनहार छात्र बमबम कुमार ने CBSE (क्लस्टर थर्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता) जो कि रांची के विकास विद्यालय में आयोजित की गई थी, उसमें स्वर्ण पदक जीतकर समस्त प्रखंड, जिले, राज्य सहित अपने विद्यालय, माता-पिता तथा अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है।
दरअसल, विगत दिनों सी०बी०एस०ई ०की ओर से क्लस्टर थर्ड एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड की राजधानी, रांची स्थित विकास विद्यालय में दिनांक 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच में किया गया। जिसमें बिहार और झारखंड के लगभग 150 स्कूलों के लगभग 1300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्या विहार आवासीय विद्यालय पूर्णिया के खेल विभाग के शिक्षकों के नेतृत्व में 9 छात्रों की एक टीम ने हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिता में 1300 खिलाड़ियों के बीच कठिन प्रतिस्पर्धा करते हुए बमबम ने 800 मीटर दौड़ (अंडर 14 आयु वर्ग) में स्वर्ण पदक, 200 मीटर दौड़ (अंडर 14 आयु वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर अपने असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया। उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन के कारण उन्हें 5 से 7 नवंबर 2023 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में सी०बी०एस०ई० की राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में प्रदर्शन करने का अवसर मिला है।
अपनी शानदार जीत के साथ बमबम बिहार और झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे जो 5 से 7 नवंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि बमबम मौजहा निवासी शशि भूषण यादव एवं पूनम देवी के पुत्र हैं तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णियां में अध्यनरत हैं। बचपन से ही बम बम की खेल में विशेष दिलचस्पी है। खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई और डिबेट इत्यादि में भी रुचि रखते हैं।
संस्थापक रमेश चंद्र मिश्र ने सभी खेल पदाधिकारी- नन्दकिशोर यादव, अमित लकड़ा, वेद प्रकाश, अंजू कुमारी, विजय लक्ष्मी, संदीप झा एवं देवाशीष सरकार को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा क्लस्टर खेलों के आगामी संस्करणों मे सभी विधा में और बेहतर करने का आह्वान किया।
बम बम के इस असाधारण जीत पर विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव रमेश चंद्र मिश्र, ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र, निर्देशक आर० के० पॉल , संयुक्त निदेशक दिगेन्द्र नाथ चौधरी, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, उप प्रधानाचार्य गोपाल झा, गुरू चरण सिंह तथा समस्त शिक्षकों एवम पी०आर०ओ० राहुल शांडिल्य ने बमबम को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की है।