PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है. एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत मिल गया है. भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी को 125 सीटें मिली हैं. वीआईपी यानि के विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी अपने विधायक के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है. पहली बार में ही 4 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है. बुधवार की शाम को मुकेश सहनी अपने सभी नवनिर्वाचित विधायक को लेकर सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री आवास में इस वक्त सीएम नीतीश और वीआईपी के मुखिया के बीच बातचीत चल रही है.
सीएम आवास में जाने से पहले मुकेश सहनी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत नहीं की. हालांकि वह खुश दिख रहे थे. माना जा रहा है कि एनडीए की नई सरकार में जिम्मेदारी को लेकर मुकेश सहनी बातचीत करने पहुंचे हैं. आपको बता दें कि स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद भी बिहार में अब तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. हालांकि एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और इसके तमाम बड़े नेता ये लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.