उपचुनाव में जीत के बाद बोले नीतीश, जनता ने फैसला सुना दिया

उपचुनाव में जीत के बाद बोले नीतीश, जनता ने फैसला सुना दिया

PATNA : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता का आभार जताया है। कुशेश्वर स्थान और तारापुर से जेडीयू उम्मीदवार की जीत पर नीतीश कुमार ने जनता को भी बधाई दे डाली है। नीतीश कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा... बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर से जदयू और एन०डी०ए० के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई। लोकतंत्र में जनता मालिक है और जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। 


इसके अलावे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू उम्मीदवारों की जीत पर एनडीए के तमाम नेताओं को भी बधाई दी है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जेडीयू के उम्मीदवार एनडीए के उम्मीदवार थे और गठबंधन के सभी नेताओं ने उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने भी जेडीयू उम्मीदवारों की जीत पर खुशी जाहिर की है। संजय जायसवाल ने कहा है कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान से एनडीए प्रत्याशी अमन भूषण हजारी और तारापुर से राजीव कुमार सिंह को चुनाव जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एनडीए की नीतियों पर विश्वास जताने के लिए सम्मानित जनता का धन्यवाद व एनडीए कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए आभार। 


डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद रेणु देवी ने भी जेडीयू उम्मीदवारों की जीत पर उन्हें बधाई दी है। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि बिहार की जनता जानती है कि राज्य का विकास एनडीए गठबंधन ही कर सकता है लिहाजा उन्होंने एक बार फिर से उप चुनाव में एनडीए के ऊपर भरोसा जताया है।