विधानसभा उपचुनाव में धांधली का प्रयास हो रहा है, तेजस्वी बोले.. नीतीश किसी भी हद तक जा सकते हैं

विधानसभा उपचुनाव में धांधली का प्रयास हो रहा है, तेजस्वी बोले.. नीतीश किसी भी हद तक जा सकते हैं

PATNA : बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कल वोटिंग होनी है और वोटिंग के ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव में धांधली की आशंका जताई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में उपचुनाव के दौरान मतदान को प्रभावित करने का काम किया जा सकता है. तेजस्वी ने कहा है कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमने दरभंगा में तैनात डीएसपी पर सवाल खड़े किए थे. निर्वाचन आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई किया लेकिन अभी भी उन्हें दरभंगा आईजी कार्यालय में ही रखा गया है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि हम विधानसभा उपचुनाव में धांधली की आशंका को लेकर पहले से अपनी स्थिति स्पष्ट कर रहे हैं. नीतीश कुमार किसी भी हद तक के चुनाव जीतने के लिए जा सकते हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विधानसभा उपचुनाव में मतदान को प्रभावित करने के लिए सत्ताधारी दल की तरफ से पैसे बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता अब सचेत हो चुकी है. आज हर हाथ में मोबाइल है और हमने लोगों से अपील की है कि मोबाइल के जरिए वीडियो बनाकर हकीकत जो है वह सामने ले आए.


तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि "प्रशासन का दुरूपयोग किया जा रहा है. किसी एक खास पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का दबाव बनाया जा रहा है. कल ही हमने एक बड़ा खुलासा किया था. उनके ऊपर कार्रवाई तो हुई लेकिन अभी भी उन्हें दरभंगा आईजी कार्यालय में रखा गया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि हमलोग डर गए हैं. हार रहे हैं इसलिए इस तरीके से प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. लेकिन लोग जान लें कि हम ये सब इसलिए बता दें कि लोग जान लें कि सीएम नीतीश कुमार किस स्तर तक गिर गए हैं."


तेजस्वी ने आगे कहा कि "कोई चाहे जो भी कह लें लेकिन अब ये लड़ाई लालटेन बनाम तीर की नहीं रही. ये जनता बमन सरकार की लड़ाई हो गई है. इस लड़ाई में राजद जनता के साथ है. मैं जो कुछ रहा हूं. बिना किसी सबूत के नहीं बोल रहा हूँ. शराब की बौछार है. ये थानेदार ही करा रहे हैं. छठ के नाम पर महिलाओं को साड़ियां बांटी जा रही हैं."