विधानसभा उपचुनाव : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, वापसी के बाद लालू के दो शब्दों ने गरमा दी सियासत

विधानसभा उपचुनाव : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, वापसी के बाद लालू के दो शब्दों ने गरमा दी सियासत

PATNA : बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है. भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना के मद्देनजर 72 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म करने का निर्णय लिया है. आम चुनावों में निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार खत्म होता है. लेकिन इस बार चुनाव प्रचार खत्म होने की टाइमिंग को बढ़ाते हुए 72 घंटे कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के मुताबिक दोनों निर्वाचन क्षेत्रों तारापुर और उस राजस्थान में 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इस लिहाज से आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा.


तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार किया. अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. जनसंपर्क अभियान से लेकर रोड शो और चुनावी जनसभाओं तक को संबोधित किया. लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज सबकी नजरें लालू यादव की दो चुनावी जनसभाओं पर टिकी हुई है.


पिछले साल 2020 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रचार नहीं कर पाए थे. लेकिन दोनों चुनाव के बाद लालू आज पहली बार प्रचार के लिए निकल रहे हैं. मौजूदा विधानसभा उपचुनाव में सभी नेताओं ने अपने तरीके से प्रचार तो जरूर किया. लेकिन वापसी के बाद आज सुप्रीमो एक बार फिर चुनावी सियासत के केंद्र बन गए दरअसल लालू यादव ने दो ऐसे शब्द इस चुनाव के दौरान इस्तेमाल किए, जिसको लेकर सब कुछ वही केंद्रित हो गया.


लालू यादव की तरफ से बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को भकचोंहर ने बताया जाना, चर्चा के केंद्र में रहा. इस शब्द को लेकर सियासत गर्म रही. कांग्रेस आरजेडी पर आगबबूला नजर आए. तो बाकी विरोधियों ने भी इसे लेकर आरजेडी और कांग्रेस के रिश्तो पर तंज कसा. सोशल मीडिया से लेकर उन जगहों पर भी भकचोंहर को लेकर खूब चर्चा हुई.


लालू यादव की तरफ से मौजूदा और चुनाव में इस्तेमाल किया गया. दूसरा शब्द विसर्जन रहा लालू ने विरोधियों का विसर्जन कर देने की बात कही. तो इसको लेकर भी खूब जोर सियासत गरमाई. चुनाव प्रचार थमने के बाद सभी नेता जनता के जनादेश का इंतजार करेंगे 30 अक्टूबर को मतदान होना है.