विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर सदन में हंगामा, तेजस्वी ने घेरा तो सरकार ने स्पीकर के पाले में डाली गेंद

विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिलने पर सदन में हंगामा, तेजस्वी ने घेरा तो सरकार ने स्पीकर के पाले में डाली गेंद

PATNA : विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद सदन के अंदर आज जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. भोजन अवकाश के बाद विधानसभा की जब कार्यवाही शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को सदन में उठाया. 




तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि विधानसभा परिसर में शराब की बोतल मिल रही है और सरकार शराबबंदी की ड्यूटी बजा रही है. इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने सरकार की शराबबंदी नीति की धज्जियां उड़ा कर रख दी.


सरकार की तरफ से मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी के आरोपों पर जवाब दिया मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यह मामला बिहार विधानसभा अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र का है. अगर विधानसभा अध्यक्ष सहमति दें तो सरकार बोतल मिलने के मामले में जांच कराने को तैयार है.