विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन : RJD ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो माले शिक्षक बहाली में देरी को लेकर प्रदर्शन के लिए उतरा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Dec 2021 10:52:43 AM IST

विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन : RJD ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया तो माले शिक्षक बहाली में देरी को लेकर प्रदर्शन के लिए उतरा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्षी दलों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया है. ताजा खबर बिहार विधानसभा से आ रही है जहां राष्ट्रीय जनता दल ने बेरोजगारी के सवाल पर सदन पोर्टिको के बाहर प्रदर्शन किया है. बिहार में युवाओं को रोजगार मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज आरजेडी के विधायकों ने इस मसले पर नीतीश सरकार को घेरा है.


उधर भाकपा माले ने भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के सदस्य बिहार में शिक्षक बहाली प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जताते हुए नजर आए हैं. माली विधायकों का आरोप है कि सरकार बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर नहीं करना चाहती और इसी वजह से शिक्षक बहाली प्रक्रिया में देरी की जा रही है भाकपा माले के विधायकों ने प्रदर्शन के दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की है.


आरजेडी विधायक को का नेतृत्व भाई वीरेंद्र ललित यादव जैसे विधायक करते नजर आए हैं. जबकि माले के विधायकों का नेतृत्व सुदामा प्रसाद महबूब आलम जैसे विधायकों ने किया है.