लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, वेल में जाकर की नारेबाजी

लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, वेल में जाकर की नारेबाजी

PATNA: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया है. वेल में जाकर विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. बिहार में बिगड़ी कानून व्यवस्था, प्याज की बढ़ती कीमत, जहानाबाद मामला समेत कई मुद्दों पर विपक्ष ने हंगामा किया है. विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.


इससे पहले राज्य में बढ़ती प्याज की कीमतों के खिलाफ आरजेडी ने सरकार के खिलाफ विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला. आरजेडी विधायक शिवचंद्र राम विरोध जताने के लिए प्याज की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे. प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर विधायक शिवचंद्र राम ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार की जनता प्याज के आंसू रो रही है और नीतीश सरकार को कोई फर्क ही नहीं पड़ता है. सरकार की तरफ से 35 रुपये किलो प्याज लोगों को उपलब्ध कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार झूठ बोल रही है, कहीं भी 35 रुपये किलो प्याज नहीं मिल रहा है. 


सस्ते दर पर पटना के लोगों को प्याज मुहैया कराने को शिवचंद्र राम ने लॉलीपॉप बताया है. शिवचंद्र राम ने कहा कि उन्होंने 100 रुपये किलो प्याज खरीदकर 3 किलो प्याज की माला बनवायी है. उन्होंने नीतीश सरकार से पंचायत से लेकर जिला स्तर तक 10 रुपये किलो प्याज बेचने की मांग की है. . उन्होंने कहा कि गरीब लोग प्याज की कीमतों से परेशान हैं और नीतीश सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.