PATNA : शीतकालीन सत्र के पहले दिन बिहार विधानसभा में सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कुल 12457 करोड़ रुपए से ज्यादा का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश किया है। जिसमें वार्षिक स्कीम मद में 5962 करोड़ और स्थापना और प्रतिबंध खर्च के लिए 6480 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
द्वितीय अनुपूरक बजट में जल जीवन हरियाली अभियान के लिए 1688.89 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 643 करोड़, सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के लिए 535 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए 311 करोड़, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 283 करोड़ और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए 143 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है। स्थापना और प्रतिबद्ध खर्च के लिए सबसे ज्यादा राशि प्राकृतिक आपदा राहत के लिए रखी गई है। प्राकृतिक विपत्ति के लिए 1517 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
इसके अलावा सदन पटल पर आज सरकार की तरफ से दो विधेयक भी रखे गए, जिन पर बाद में चर्चा होगी। बिहार माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2019 और बिहार कराधान विवाद समाधान विधेयक 2019 सदन के पटल पर रखे गए हैं।