विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नोत्तरकाल में हंगामा, विपक्ष ने किसानों के सवाल पर दिया कार्यस्थगन

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नोत्तरकाल में हंगामा, विपक्ष ने किसानों के सवाल पर दिया कार्यस्थगन

PATNA : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है. आरजेडी वामदलों और कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही प्रश्नोत्तर काल में किसानों के मुद्दों को लेकर हंगामा किया है. एपीएमसी एक्ट लागू करने किसानों के हितों में सरकार की तरफ से अन्य फैसलों को लेकर सदन में प्रदर्शन किया है.


विपक्ष की तरफ से आज इस मामले पर सदन में कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया गया था. कार्यवाही शुरू होने के बाद आरजेडी के विधायक खड़े हो गए, और उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव की सूचना पढ़ने की मांग की. इसके बाद वाम दल और कांग्रेस ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर हंगामा किया. काफी देर तक के समझाने बुझाने के बाद अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विपक्षी सदस्यों को शांत कराने में सफल रहे और प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही जाकर शुरू हो पाई.