DELHI: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुट गई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा एलान किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने वादे को पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है।
केजरीवाल ने एलान किया कि दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में अब हर महीने एक-एक हजार रुपए डाले जाएंगे। यह योजना लागू कर दी गई है। 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने एक हजार रुपए आएंगे। महिलाओं को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, रजिस्ट्रेशन होते ही उनके खाते में हर महीने एक-एक हजार रुपए आने लगेंगे।
पूर्व सीएम केजरीवाल ने बताया कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए की जगह हर महीने 2100 रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि उसे खूब बरकत मिलेगी। कुछ लोग कह रहे थे कि ये नहीं हो सकेगा लेकिन केजरीवाल जो ठान लेता है उसे कोई ताकत नहीं रोक सकती है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले कहते थे कि केजरीवाल झूठ बोलता है, पैसे कहां से आएंगे लेकिन उन्हें यह पता नही है कि मैं अकाउंट का जादूगर हूं, मुझे अच्छी तरह से पता है कि पैसे कहां से आएंगे। केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की शिकायत है कि महंगाई बढ़ गई है, एक हजार रुपए से काम नहीं चलेगा। यह योजना तो पहले ही लागू हो गई है लेकिन कल से रजिस्टेशन शुरू हो जाएगा और चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार की जगह 2100-2100 रुपए हर महीने आने लगेंगे।