विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, विधायक समेत कई AAP नेता BJP में शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री, विधायक समेत कई AAP नेता BJP में शामिल

DELHI: दिल्ली में होने वाली आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद ने लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को अनुसूचित जाति विरोधी बताते हुए मंत्री पद के साथ साथ आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद राजकुमार आनंद बसपा में शामिल हुए थे और दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब बुधवार को उन्होंने फिर से पार्टी बदल ली और बीजेपी में शामिल हो गए।


राजकुमार आनंद के साथ साथ छतरपुर से आप विधायक करतार सिंह तंवर, पटेल नंगर से पूर्व विधायक वीणा आनंद, छतरपुर से पार्षद उमेश सिंह फोगाट, हिमाचल के आप प्रभारी रत्नेश गुप्ता, सह प्रभारी सचिन राय समेत कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बता दें कि राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण मंत्री थे। भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।