विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा, भाकपा माले ने नीतीश सरकार को घेरा

विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा, भाकपा माले ने नीतीश सरकार को घेरा

PATNA: बिहार विधानसभा के बाहर सीपीआई माले और सीपीआई एमएलए के विधायकों ने हंगामा किया. तीनों विधायकों ने किसानों की समस्याओं को उठाया.  माले ने इसी मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है.


महबूब आलम, सत्यदेव राम, सुदामा प्रसाद ने सरकार से पूछा कि किसानों की धान की खरीद क्यों नहीं हुई. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जवाब देना चाहिए. विधायकों ने बटाईगार किसानों को पहचान पत्र देने की मांग की है. वही एक विधायक ने कदवन जलाशय का निर्माण नहीं होने पर सरकार से जवाब मांगा है. 

शिक्षकों की समस्या को लेकर आरजेडी ने भी किया हंगामा

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले आरजेडी के विधायकों ने सदन पोर्टिको में जोरदार प्रदर्शन किया है. बिहार में हुए घोटालों की जांच की मांग को लेकर आरजेडी विधायक नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते नजर आए.नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे पर भी आरजेडी के सदस्यों ने हंगामा किया है.