महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी तकरार, कांग्रेस विधायक ने 80 सीटों पर ठोका दावा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 12:59:13 PM IST

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ी तकरार, कांग्रेस विधायक ने 80 सीटों पर ठोका दावा

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन में तकरार बढ़ती जा रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व के बाद अब कांग्रेस ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर बड़ी दावेदारी कर दी हैं. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के तहत कांग्रेस को 80 सीटें मिलनी चाहिए. मुन्ना तिवारी ने कहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 41 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और 27 में जीत हासिल हुई.


सोनिया तय करेंगी चेहरा

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. राजद ने महागठबंधन का भले ही चेहरा तेजस्वी यादव को घोषित कर दिया हो, लेकिन कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी नाम तय करेगी. महागठबंधन के सभी नेता बैठेंगे और नाम को तय किया जाएगा. नीतीश सरकार के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ना है और इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. 

सीटों का आकंलन कर रही कांग्रेस

कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर लड़ना चाहती है. सीटों को लेकर आकंलन किया जा रहा है. किस सीटों पर चुनाव लड़ा जा सकता है.उस पर विचार किया जा रहा है. अंतिम निर्णय तो हाई कमान को लेना है.