विधानसभा चुनाव में बदल गई डॉक्टरों की ड्यूटी, मजिस्ट्रेट के बदले अब कोरोना गाइडलाइन का कराएंगे पालन

विधानसभा चुनाव में बदल गई डॉक्टरों की ड्यूटी, मजिस्ट्रेट के बदले अब कोरोना गाइडलाइन का कराएंगे पालन

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार बिहार के डॉक्टरों की ड्यूटी में कोरोना संकट के कारण बदलाव किया गया है. पहले डॉक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी करते थे, लेकिन इस बार बूथों और  रैली वाले जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएंगे. 

इस बार डॉक्टरों के जिम्मे कोरोना को लेकर आयोग ने गाइडलान का अनुपालन सुनिश्चित कराने का काम होगा. रैली वाले जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रहेंगे. इसके अलावे मतदान केंद्र पर पीपीई किट से लेकर मास्क तक की व्यवस्था पर उनकी नजर रहेगी. आयोग द्वारा तय गाइडलाइन पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार स्तरीय व्यवस्था की है.

हर विधानसभा स्तर पर उस क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र के प्रमुख को नोडल अधिकारी बनाया गया है. शिकायतों को दूर करने के लिए जिला और फिर निदेशालय के बाद राज्य स्तर पर भी अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाये गये हैं. इसके अलावे रैली के लिए तैयार मैदान का भी पहले वह मुआयना करेंगे.सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनवाने का काम भी उसनके सहयोगी कर्मी करेंगे. बूथों पर भी वही स्थिति होगी इसमें आशा के साथ दूसरे कर्मी उनकी सहायता करेंगे.