PATNA : बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आज जेडीयू की उम्मीदवार रोजीना नाजिश अपना नामांकन करेंगी। दिवंगत विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर जेडीयू में उनकी पत्नी रोजीना को उम्मीदवार बनाया है। रोजिना को उम्मीदवार बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी ने की थी और आज वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। विधान परिषद की इस सीट पर रोजीना का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। अब तक किसी भी उम्मीदवार की तरफ से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। मंगलवार को पटना प्रमंडल कार्यालय में 10 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपाजिट रोजीना की तरफ से जमा की गई। उनकी तरफ से बाकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज वह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचित पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल के पास पहुंचेंगी। इस मौके पर जदयू के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक वरीय नेताओं के साथ जेडीयू के कई विधायक और विधान पार्षद नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे।
आपको याद दिला दें कि कांग्रेस छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने वाले विधान पार्षद तनवीर अख्तर का पिछले दिनों कोरोना वायरस से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद खाली पड़ी थी पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है। पार्टी ने उनकी पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया है। उनका कार्यकाल अगले साल तक होगा। विधान परिषद की यह सीट विधानसभा कोटे से है और इस सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है लिहाजा किसी अन्य राजनीतिक दल में कोई उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं किया है। निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नाम वापसी की समय सीमा खत्म होने के बाद कर दी जाएगी।