बिहार : विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार खोज रही कांग्रेस, आज होगी बैठक

बिहार : विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवार खोज रही कांग्रेस, आज होगी बैठक

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल ने अकेले विधानपरिषद् चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. राजद ने अपने उम्मीदवारों की तलाश भी कर ली है और उन्हें काम पर भी लगा दिया है. लेकिन कांग्रेस के पास अभी उम्मीदवार नहीं है. इसके लिए अब कांग्रेस ने सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है. इसको लेकर आज एक बैठक भी होने वाली है.


कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए किसी दल या गठबंधन की जरूरत नहीं है. पार्टी अपने बलबूते स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद की सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों की पहचान शुरू कर दी गई है. पार्टी की तैयारी पहले से ही सभी सीटों पर थी. प्रदेश नेतृत्व उम्मीदवारों की पहचान जल्द ही कर लेगा और उसकी सूची आलाकमान को दी जाएगी. हर सीट पर एक से अधिक उम्मीदवार चयनित किए जाएंगे. कांग्रेस ने यह भी कह दिया है राजद अपनी चिंता करे, कांग्रेस का जनाधार पूरे देश में है. 


बिहार कांग्रेस के सांगठनिक चुनावों और सदस्यता अभियान को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा गठित प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी रिपुण बोरा सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नरेश कुमार शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पहुचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया.


रविवार को रिपुण बोरा अपने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सहित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जिला अध्यक्षों, विधायक एवं विधान पार्षद ,मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रत्याशियों के साथ एक बैठक करेंगे.