DESK: विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पहले Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा में इजाफा किया है। 68 वर्षीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को Y श्रेणी की जगह अब Z कैटेगरी की सिक्योरिटी दी जाएगी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को उनकी सुरक्षा का प्रभार लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है। दिल्ली पुलिस यह जिम्मेदारी अभी तक संभालती थी। अब यह जिम्मा सीआरपीएफ को सौंपा गया है। अब सीआरपीएफ ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे उनके साथ रहेंगे।
बता दें कि वर्तमान में 176 लोगों को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं। जेड श्रेणी की सुरक्षा में अब देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर का नाम भी शामिल हो गया है।