SHEOHAR: शिवहर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहाँ मोबाइल से वीडियो बनाने के दौरान एक दस साल की बच्ची गर्म दूध में गिर गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी।
घटना श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर कटसरी पंचायत स्थित काजीपुर टोला की है जहां उमेश साह के घर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खीर बनाने के लिए बड़े बर्तन में खौलता हुआ दूध रखा हुआ था। इसी दौरान उमेश साह की दस वर्षीय बेटी सृष्टि कुमारी मोबाइल से वीडियो बना रही थी।
मोबाइल पर वीडियो बनाने के दौरान वह गर्म दूध में जा गिरी। गर्म दूध में गिरने के बाद वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे शिवहर सदर अस्पताल ले गये। जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेतहर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान नाबालिग बच्ची की मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में खुशी का माहौल था लेकिन इस घटना के बाद एक पल में वहां मातम पसर गया।
समीर कुमार झा की रिपोर्ट..