बिना दस्तावेज के ही बिहार सरकार ने दे दी 23 संस्थानों को वेटनरी कॉलेज की 310 एकड़ जमीन, हाईकोर्ट ने मांगा पूरा ब्योरा

बिना दस्तावेज के ही बिहार सरकार ने दे दी 23 संस्थानों को वेटनरी कॉलेज की 310 एकड़ जमीन, हाईकोर्ट ने मांगा पूरा ब्योरा

PATNA : पटना हाईकोर्ट वेटनरी कॉलेज के अधिग्रहित जमीन को लेकर शख्त है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से वेटनरी कॉलेज के लिए अधिग्रहीत 700 एकड़ जमीन का नक्शा सहित पूरा ब्योरा मांगा है.


एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से वेटनरी कॉलेज के जमीन का पूरा ब्योरा मांगा है. सुनवाई के दौरान सरकार के तरफ से यह कहा गया कि वेटनरी कॉलेज के 700 एकड़ जमीन में से करीब 300 एकड़ जमीन दूसरे संस्थानों को दी गई थी, पर इसका पूरा ब्योरा सरकार को नहीं मिल पा रहा है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की अगली तारिख 19 अक्टूबर को रखी है. 


बिहार सरकार के तरफ से कोर्ट में दायर जवाबी हलफनामें में कहा गया कि वेटनरी कॉलेज के 310 एकड़ पर 23 सरकारी संस्थानों का दखल है. इसमें पावर ग्रिड कारपोरेशन, नारियल विकास बोर्ड, बीएमपी की गोरखा बटालियन, सहित 23 सरकारी संस्थान शामिल हैं. पर सरकार के पास इसका कोई जानकारी नहीं है कि इन संस्थानों को वेटनरी कॉलेज की जमीन कैसे हस्तांतरित हुई.