वर्दीधारी पर मारपीट का आरोप, महिला बोली..लेडिज पुलिस हो तो मेरे हसबैंड को मारोगी, पोस्ट का गलत उपयोग मत करो

वर्दीधारी पर मारपीट का आरोप, महिला बोली..लेडिज पुलिस हो तो मेरे हसबैंड को मारोगी, पोस्ट का गलत उपयोग मत करो

JAMUI: जमुई में वाहन जांच के दौरान एक दंपती पुलिस से उलझ गयी। महिला पुलिस पर पति की पिटाई का आरोप लगाते हुए महिला ने कहा कि लेडिज पुलिस हो तो मेरे हसबैंड को मारोगी। अपने पोस्ट का गलत उपयोग मत करो। वही पुलिस की कार्यशैली से गुस्साएं स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया।


मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा के पास आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट बनाया गया है। यहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में जिस बोलेरो में दंपति सवार थे उस वाहन की तलाशी ली गई। इस तलाशी के दौरान सामानों को जैसे-तैसे बिखेरने की वजह से दंपति द्वारा वीडियो बनाने को लेकर दंपति और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हो गई और जमकर तू-तू- मैं -मैं होने लगी। इसी दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा वीडियो बनाने को लेकर मोबाइल छीन लिया गया। फिर धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और दंपति के पक्ष में लोगों का आक्रोश पुलिस के प्रति फूट पड़ा। 


स्थानीय लोगों ने पुलिस के द्वारा दंपति के ऊपर थप्पड़ लगाने को लेकर जमकर हंगामा करने लगे और पुलिस के रवैया व गलत व्यवहार पर सवाल खड़े करने लगे। स्थानीय लोगों के आक्रोश को देख पुलिस प्रशासन बाद में शांत हुई। वहीं वाहन जांच के दौरान दंपति द्वारा अभद्र व्यवहार करने और मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगाया गया है। वाहन जांच के दौरान थैला और बैग में रखें सारे सामान को बिखरने और गलत तरीके से वाहन जांच करने का आरोप पुलिस पर लगाया है। 


जबकि पुलिस ने इस आरोप को गलत बताते हुए सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने की बात कही है। हालांकि मामला ज्यादा तूल पकड़ता देख टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार भी चेक पोस्ट पर पहुंच गए और मामले को रफा-दफा कर शांत कराने की कोशिश की। जिसके बाद दंपति बोलेरो से अपने घर की ओर रवाना हुए। इस दौरान काफी देर तक पुलिस और पब्लिक के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा।