BUXAR : BUXAR: बक्सर में आज जनता दरबार लगाने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भरी भीड़ में ओपी प्रभारी को वर्दी उतरवा देने की धमकी दे डाली. सैकड़ों की भीड़ में मंत्री ने दारोगा को जी भर के हडकाया. मामला एक चौबे समर्थक का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करने का था, मंत्री जी अपने समर्थकों के सामने आग बबूला हो उठे.
क्यों भड़के चौबे
दरअसल मंत्री अश्वनी चौबे ने आज बक्सर के डुमरांव नगर भवन में जनता दरबार लगाया था. उनके जनता दरबार में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. तभी किसी ने शिकायत की कि पुलिस ने उसका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज कर लिया है. ये सुनते ही मंत्री जी भड़क उठे. उन्होंने थानेदार को तलब किया और जी भर के हड़काया. मंत्री ने थानेदार से पूछा कि क्या ये आदमी उन्हें गुंडा नजर आता है. जो गुंडा है उस पर तो कार्रवाई करने की हिम्मत पुलिस में नहीं है. लेकिन निर्दोष लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. मंत्री जी के कड़े तेवर के सामने थानेदार की जुबान बंद हो गयी.
ओपी प्रभारी को हड़काने के बाद मंत्री अश्विनी चौबे ने कोने में खड़े डीएसपी को देखा. डीएसपी साहब भी घबराये हुए थे कि कहीं भरी भीड में उनकी भी इज्जत न उतर जाये. लेकिन मंत्री ने फरियादी को कहा कि वो जाकर डीएसपी को अपना कागज दे दे. डीएसपी साहब उचित कार्रवाई करेंगे. देखिये वीडियो में कैसे थानेदार को मंत्री जी ने जमकर हड़काया.