1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sat, 05 Oct 2019 05:38:58 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बिहार में भारी वर्षा से तबाही मची हुई है. वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई हैं. एक महिला समेत कई लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. ठनका गिरने के कारण झुलसने से दो मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया. जख्मियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना बेगूसराय जिले की है. जहां बखरी थाना इलाके के बागबन अभुआर गांव और सहायक थाना इलाके जगदीशपुर की है. जहां वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. कई लोग ठनका की चपेट में आने से जख्मी हो गए हैं. मृतकों की पहचान जगदीशपुर वार्ड नंबर 1 के रहने वाले मुगल राय का के बेटे गंगासागर राय के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी पत्नी के साथ चारा लाने के लिए खेत में गया हुआ था. तभी अचानक वज्रपात होने के कारण उसकी मौत हो गई. पत्नी जख्मी बताई जा रही है.
पूर्णिया में वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत, एक महिला जख्मी
दूसरी घटना पूर्णिया जिले की है. जहां ठनका गिरने से 2 मवेशियों की जान चली गई. एक महिला भी गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही है. घटना जिले के रुपौली प्रखंड के रामपुर परिहट पंचायत की है. जहां गोखली टोला में बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई.