PATNA : मुथुट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूट मामले में वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वैशाली पुलिस ने पटना में छापेमारी करते हुए लूटे गए 10 किलो सोना समेत एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली से लूटा गया सोना बख्तियारपुर के ददौर गांव में रखा गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने ददौर गांव के घर से 10 किलो सोना समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को देखते ही आरोपी ने गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद गंभीर हालत में घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि 23 नवंबर को वैशाली के यादव चौक के पास के मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट हुई थ. इस घटना को 7 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. बताते चले कि दिन के उजाले में देश की यह सबसे बड़ी ज्वैलरी लूट की घटना थी. इस कांड के बाद पटना मुख्यालय से तिरहुत आइजी के नेतृत्व में राज्य की सबसे बड़ी एसआइटी का गठन किया गया था.