Vaishali News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर फरार

Vaishali News: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर फरार

VAISHALI: वैशाली जिले के हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र के बेरई के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया। इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद  स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये। स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा। घायल युवक को इलाज के लिएा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर हाजीपुर महुआ मार्ग को बेरई  के पास जाम कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और जाम हटवाया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एक घंटे तक हाजीपुर महुआ मार्ग को जाम रखा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। 


मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा गांव निवासी अर्जुन चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र संतोष चौधरी और घायल संतोष चौधरी के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है। जानकारी के अनुसार संतोष चौधरी अपने घर से बाइक सवार होकर अपने पुत्र अभिषेक का हाजीपुर में एडमिशन कराने को लेकर आए थे। 


हाजीपुर से घर लौट के दौरान सदर थाना क्षेत्र के बेरई के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिसे संतोष चौधरी की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उनके पुत्र अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। संतोष चौधरी की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 


इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि बेरई मैं सड़क हादसे में घायल की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा  मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मौके से ट्रक को जब्त कर लिया गया है जबकि चालक भागने में सफल रहा।