VAISHALI: वैशाली के भगवानपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर यात्रियों का सामान संदिग्ध परिस्थिति में मिलने के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालत में रेल यात्रियों के टिकट, बैग, कपड़े समेत अन्य सामान बिखरे पड़े है. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि यह सामान यहां पर कैसे आया.
रेल पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक पर विदेशी करेंसी समेत पूर्वांचल एक्सप्रेस का टिकट्स भी बिखरा है. एक तरफ जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.