1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 May 2021 12:45:25 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : इस वक़्त एक बड़ी खबर सारण जिले से सामने आ रही है जहां जमीन के विवाद में कुछ अपराधियों ने मुखिया के बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज़ से इलाके में सनसनी मच गई. इसके बाद सभी आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
घटना सारण जिले के सोनपुर स्थित परमानंदपुर की बताई जा रही है. मृतक की पहचान परमानंदपुर पंचायत के मुखिया किशोर कुमार राय के बड़े भाई 50 वर्षीय रमेश राय के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर कुछ अपराधियों ने आज उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
इस घटना की जानकारी मिली तो मुखिया के घर पर कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही सोनपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे. सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रमेश राय की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने परमानंदपुर स्थित फोरलेन के पास रमेश राय को गोली मार दी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.