वैशाली में अचानक ट्रेन की पटरी पर सो गए दर्जनों लोग, एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

वैशाली में अचानक ट्रेन की पटरी पर सो गए दर्जनों लोग, एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

VAISHALI : गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक एक ही स्टेशन पर खड़ी रही. दरअसल वैशाली के भगवानपुर ट्रैक पर सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दर्जनों लोग अचानक से ट्रेन की पटरी पर सो गए. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हंगामा किया और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबजी की. जिसके कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर लगभग एक घंटे तक परिचालन ठप रहा. 


घटना भगवानपुर लाइन पर रतनपुरा की है. जहां एक साथ सैकड़ों प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर उतर आये. दरअसल पूरा मामला एक वटवृक्ष से जुड़ा हुआ है. जिसे ग्रामीण सालों से मां भवानी के रूप में पूजते आ रहे हैं. लेकिन रेलवे उसे ट्रैक दोहरीकरण के लिए काटने के प्रयास में है. रेलवे की ओर से पेड़ की डाली काटने की सूचना मिलते ही ग्रामीण भड़क उठे. पुरुषों के साथ-साथ दर्जनों महिलाएं प्रदर्शन करने लगी. 


प्रदर्शन के दौरान  ग्रामीण ट्रक पर लेट गए. गांव के मुखिया गौरी शंकर पांडे का कहना है कि इस वटवृक्ष को सदियों से मां भवानी के रूप में लोग पूजते आ रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से मनमानी की जा रही है.