वैक्सीन की बर्बादी में बिहार 6वें नंबर पर, मेघालय-तमिलनाडु को पीछे छोड़ा

वैक्सीन की बर्बादी में बिहार 6वें नंबर पर, मेघालय-तमिलनाडु को पीछे छोड़ा

PATNA : बिहार में बड़े पैमाने पर वैक्सीन की बर्बादी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वैक्सीन वेस्ट करने वाले 10 राज्यों की एक लिस्ट बनाई है जिसमें बिहार 6वें स्थान पर है. मेघालय, तमिलनाडु, दमन और मणिपुर से भी अधिक वैक्सीन की बर्बादी बिहार में हुई है. बता दें कि वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर में सबसे ज्यादा वैक्सीन की बर्बादी हुई थी. डोज का कंबीनेशन और लाभार्थियों की संख्या में मैच नहीं करने के कारण समस्या आई है.


आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट में वैक्सीन की बर्बादी करने वाले देश के 10 राज्यों को क्रमवार रखा गया है जो जिस हिसाब से वैक्सीन की बर्बादी किए हैं. वैक्सीन की बर्बादी का आंकड़ा प्रतिशत में जारी किया गया है. केंद्र सरकार ने 9 मई तक की रिपोर्ट जारी की है. सबसे अधिक वैक्सीन की बर्बादी करने वाला राज्य लक्षद्वीप है और सबसे कम वैक्सीन की बर्बादी करने वाला राज्य मणिपुर है. इस लिस्ट में बिहार 4.96 % के साथ 6वें स्थान पर है. 


लक्षद्वीप में वैक्सीन की सबसे अधिक 22.74%, हरियाणा में 6.65%, असम में 6.07%, राजस्थान में 5.50%, बिहार में 4.96 %, दमन में 4.93%, मेघालय में 4.21%, तमिलनाडु में 3.94% और मणिपुर में 3.56% बर्बादी हुई है.