पटना : वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, कल से बच्चों को लगेगा टीका, देखिये क्या है तैयारी

पटना : वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट भी हो सकेगा रजिस्ट्रेशन, कल से बच्चों को लगेगा टीका, देखिये क्या है तैयारी

PATNA : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन जनवरी यानि सोमवार से बच्चों के लिए टीके की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दी है. इस बीच बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए शनिवार से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई. 


कोविन डाटा के अनुसार शनिवार रात 11.30 बजे तक 15-18 साल के 3,15,416 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं जिन्हें कल यानी सोमवार से टीका लगना शुरू हो जाएगा. वहीं जिन बच्चों के माता पिता के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है, या जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, उनका ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा. 


पटना जिले में भी 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू होगा. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिले में चार लाख में 93 हजार स्कूली बच्चे हैं, जिन्हें टीका लगाना है. 


पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने, स्कूलों का तिथिवार रोस्टर बनाने, टीम को स्कूलों से संबद्ध कर सूचना देने का निर्देश दिया. वहीं, स्कूल प्रबंधक को पैरेंट-टीचर मीटिंग कर टीका के संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने, क्या करें और क्या न करें संबंधी फ्लैक्स तैयार कर लगाने का निर्देश दिया.


डीएम ने अधिकारियों के साथ शनिवार को समाहरणालय सभागार में बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया. किशोरों के टीकाकरण के लिए 87 टीमों का गठन किया गया है. इनमें 53 ग्रामीण स्कूलों के लिए, 20 शहरी स्कूलों के लिए, 14 टीमें, मेडिकल कॉलेज तथा 24x7 केंद्र के लिए टीम गठित की गयी है.