ब्रेकिंग न्यूज़

Mokama Assembly : अनंत सिंह के लिए मोकामा में CM नीतीश कुमार करेंगे चुनाव प्रचार ! इलाके में तेज हुई चर्चा;कितना बदल सकता है समीकरण Bihar Crime News: बिहार में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Bihar Election 2025: ‘मोदी का सीना 112 इंच का, पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर लेते’, राहुल-तेजस्वी को मांझी का जवाब Suspension Review Bihar : विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस का बड़ा फैसला, निलंबित कर्मियों को मिल सकती है राहत; जारी हुआ आदेश FASTag KYV Process: NHAI ने FASTag यूजर्स के लिए KYV प्रक्रिया को किया आसान, जानिए क्या है नया नियम और कैसे करें वेरिफिकेशन? JEE Main 2026: जेईई मेन की परीक्षा के लिए आवेदन शुरु, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? Bihar election : अनंत सिंह के प्रचार करने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल,कहा -थाने के सामने FIR में नामजद शक्स कर रहा चुनावी प्रचार; यह कैसा सुशासन Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश Bihar Election 2025: मोकामा हत्याकांड के बाद सख्त हुआ चुनाव आयोग, लाइसेंसी हथियार जब्त करने के निर्देश

Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी ने पप्पू यादव और कन्हैया को बताई औकात, बिहार बंद के दौरान रथ पर चढ़ने से रोका; दोनों को धक्का देकर भगाया गया

Bihar Politics: बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर चढ़ने से पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर हटाया, जिससे दोनों नेताओं की सियासी फजीहत हो गई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 09 Jul 2025 04:04:25 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो google

Bihar Politics: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ बुधवार को महागठबंधन ने बिहार बंद का आह्वान किया था। बिहार बंद को सफल बनाने के लिए दिल्ली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे और महज खानापूर्ति कर दो घंटों की भीतर ही दिल्ली लौट गए। इस बीच एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। जिस पप्पू यादव ने अपनी पूरी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया, आज उन्हें राहुल गांधी के रथ पर चढ़ने से रोक दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर उन्हें वहा से चलता कर दिया। फजीहत झेलने वालों में सिर्फ पप्पू यादव ही नहीं थे बल्कि कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया भी बेआबरू हो गए। बिहार बंद का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी कर रहे थे।


दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार साजिश के तहत वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन करा रही है। आरोप है कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के बहाने गरीबों का नाम वोटर लिस्ट से काटने की साजिश रची जा रही है। इसके खिलाफ सबसे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पूरे बिहार में चक्का जान करने का एलान किया था। पप्पू यादव के इस एलान के बाद कांग्रेस और आरजेडी ने पप्पू यादव के आंदोलन को झपट लिया और बिहार बंद का एलान कर दिया।


तय समय पर दिल्ली से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पटना पहुंच गए। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता पटना के आयकर चौराहा पहुंचे और यहां से मार्च की शुरुआत की लेकिन इस दौरान पप्पू यादव और कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार को रथ पर सवार नहीं होने दिया गया। पप्पू यादव और कन्हैया ने रथ पर चढ़ने की पुरजोर कोशिश की लेकिन लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वहां मौजूद गार्ड्स ने दोनों को धक्का देकर वहां से हटा दिया। पप्पू यादव और कन्हैया कुमार कांग्रेस का झंडा लेकर भीड़ में धक्कामुक्की झेलते रहे।


बता दें कि यह वही पप्पू यादव हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले पूर्णिया से टिकट पाने के लिए अपनी अच्छी खासी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था। पप्पू यादव और उनके बेटे ने दिल्ली में जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी लेकिन कांग्रेस ने कभी भी पप्पू यादव को अपनी पार्टी का नेता या कार्यकर्ता नहीं माना। भले ही पप्पू यादव पार्टी का झंडा ठोते रहे लेकिन जब चुनाव आया तो लालू प्रसाद ने पूर्णिया का टिकट बीमा भारती को दे दिया और पप्पू यादव मुंह देखते रह गए थे। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने के बाद लालू की राजनीति के शिकार पप्पू यादव ने आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। 


एक गठबंधन में होने के बावजूद बीमा भारती और पप्पू यादव ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव में ताल ठोका। इस दौरान कांग्रेस आलाकमान ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली। आखिरकार चुनाव के नतीजे सामने आए और पप्पू यादव ने बीमा भारती को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की। पप्पू यादव लगातार दावा करते रहे हैं कि वह कांगेस में हैं लेकिन कांग्रेस ने अबतक उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जिसके वह हकदार थे। बिहार बंद के बहाने एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव और कन्हैया कुमार से अपनी पुरानी सियासी अदावत का हिसाब बराबर कर लिया तो वहीं कांग्रेस ने भी बता दिया है कि पार्टी में पप्पू यादव की हैसियत क्या है?