ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला मोतिहारी में जमीन माफियाओं का तांडव...अमेरिका में रहने वाले की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा की कोशिश, पुलिस जांच में जुटी बिहार बंद पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह: बाघ की खाल ओढ़े भेड़िये हैं विपक्षी नेता, रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बचाने में लगे खदान की खुदाई के दौरान मजदूर को मिला 11 कैरेट का बेशकीमती हीरा, कीमत 40 लाख से ज्यादा ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना ‘महाराष्ट्र निर्माण में बिहारियों का अहम योगदान, नजरअंदाज करना ठीक नहीं’ अजय सिंह ने ठाकरे ब्रदर्स को दिखाया आईना मोबाइल गेमिंग से कमाया 1.25 करोड़ रूपये, अब 605 करोड़ जीतने सऊदी रवाना हुआ आर्यन

रिश्वत का खेल उजागर…पर रिपोर्ट गायब ! भोजपुर DTO में 1.24 लाख की रिश्वतखोरी की जांच में क्या हुआ शिकायतकर्ता को भी पता नहीं, ...तो नए बहाल 'मोटरयान निरीक्षक' जल्द धनकुबेर बनने की फिराक में ?

Bihar Transport: भोजपुर और बेतिया में परिवहन विभाग रिश्वतकांड ने तूल पकड़ लिया है। मोटरयान निरीक्षक और अधिकारियों पर लाखों की वसूली के आरोप लगे। भोजपुर में जांच रिपोर्ट का अता-पता नहीं. अब शिकायतकर्ता RTI से जानकारी लेने की तैयारी में.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 09 Jul 2025 02:32:53 PM IST

Bihar Transport Scam,पूजा कुमारी, बेतिया डीटीओ रिश्वतखोरी,  Bhojpur MVI Dhanauj Kumar  Bihar RTO Bribery Case  Bhojpur Transport Officer  रिश्वतखोरी बिहार परिवहन विभाग  बेतिया महिला MVI ऑडियो  भोजपुर

- फ़ोटो Google

Bihar Transport: परिवहन विभाग में हाल में बहाल मोटरयान निरीक्षक जल्द ही धनकुबेर बनना चाहते हैं. बेतिया के महिला मोटरयान निरीक्षक (MVI) की रिश्वतखोरी वाला ऑडियो काफी चर्चा में है. एक जगह से हर महीने 1.20 हजार रू वसूली की बात सामने आई. जांच के बाद बेतिया के दो मोटरयान निरीक्षकों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ. बेतिया से पहले भोजपुर में परिवहन विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मी जिसमें मोटरय़ान निरीक्षक धनोज कुमार व अन्य के इशारे पर वसूली कांड को अंजाम दिया गया. शिकायत के बाद भोजपुर के जिलाधिकारी ने जांच कराई, रिपोर्ट के बाद क्या हुआ, किसी को पता नहीं. जांच वाली फाइल दबने या दबाये जाने से शिकायतकर्ता हतप्रभ हैं. अब इसे लेकर वरीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत करेंगे, साथ ही सूचना के अधिकार के तहत जांच रिपोर्ट की मांग करेंगे. 

भोजपुर एमवीआई व अन्य के खिलाफ जांच में क्या हुआ ? 

भोजपुर जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी-सिपाही व दलालों पर गंभीर आरोप लगे. 1.24 लाख रू की रिश्वत महिला के खाते में लिया गया. आरोप था कि भोजपुर के जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी के इशारे पर महिला और पुरूष दलाल के खाते में राशि भेजी गई. मामला बढ़ा तो डीटीओ के सिपाही व दलालों के खिलाफ तो केस दर्ज हुआ.  जिला परिवहन पदाधिकारी-मोटरय़ान निरीक्षक (धनोज कुमार) पर लगे आरोप को लेकर डीएम ने जांच टीम गठित की. जांच टीम ने जांच कर रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौंप दिया. जांच के बाद रिजल्ट क्या निकला, यह जानकारी किसी को नहीं है. यहां तक कि शिकायतकर्ता को भी रिपोर्ट की जानकारी नहीं है. 

जांच रिपोर्ट के बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से हतप्रभ हैं शिकायतकर्ता 

भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष सह शिकायतकर्ता अजय कुमार ने बताया कि जांच अधिकारी ने काफी पहले ही जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दिया है. लेकिन उस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी के स्तर से आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. समझ में नहीं आ रहा है कि क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही, जबकि सारा साक्ष्य हमने जांच अधिकारी को दिया था. जांच रिपोर्ट के बारे में अब तक हमें कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में शक की सूई गहरा रही है..कि दाल में काला है. अब वे सूचना के अधिकार के तहत जांच रिपोर्ट की मांग करेंगे. साथ ही वरीय अधिकारियों के समक्ष शिकायत करेंगे.  

महिला-पुरूष दलाल के खाते में भेजी गई थी रिश्वत की रकम

गौरतलब है कि, भोजपुर के परिवहन अधिकारी,मोटरयान निरीक्षक (धनोज कुमार) वअन्य पर गंभीर आरोप लगे थे.  1.24 लाख रू वसूली के मामले में भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही पर 30 अप्रैल को केस दर्ज हुआ था . जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच टीम गठित की थी. जांच टीम ने भोजपुर जिले के डीटीओ रविरंजन, एमवीआई धनोज कुमार से लेकर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था. भोजपुर के जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी को उपस्थित होकर साक्ष्य समेत लिखित पक्ष रखने को कहा था . एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण प्राधिकारी ने पूरे मामले से जुड़े आठ लोगों के पास नोटिस भेजा था. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन, मोटरयान निरीक्षक धनोज कुमार , परिवहन विभाग के सिपाही रोहित कुमार, जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, गाड़ी मालिक और उनके रिश्तेदार अंकित कुमार, दलाल हकीकत कुमार और सीमा कुमारी शामिल थे. 

भोजपुर ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने खोली थी पोल 

बता दें, भोजपुर जिला ट्रक ऑनर एसोशिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार के आवेदन पर भोजपुर जिले के कोईलवर थाने में डीटीओ कार्यालय के सिपाही व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. भोजपुर डीटीओ कार्यालय के सिपाही रोहित कुमार एवं अन्य के खिलाफ दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि ये सभी खनन कानून का भय दिखाकर एक लाख चौबीस हजार रू अवैध तरीके से लिए हैं. गाड़ी सं- BR05GD7161 के मालिक अमित कुमार ने उन्हें जानकारी दी थी कि उनसे स्कैनर के माध्यम से 1 लाख  रू और नकद 24 हजार रू लिए गए। यूपीआई के माध्यम से हकीकत कुमार और सीमा कुमारी के बैंक खाते में वो राशि गई है. ट्रक मालिक ने साक्ष्य के तौर पर जिस स्कैनर पर राशि भेजी गई है वो दिया है. 

आवेदक अजय कुमार ने अपने आवेदन में उल्लेख किया था कि हमने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की थी. भोजपुर जिला ट्रक ऑनर संघ के अध्यक्ष होने के नाते हमने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. इस घटना में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटरयान निरीक्षक (धनोज कुमार) की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसके बाद कोईलवर थाने की पुलिस ने 30 अप्रैल को केस सं-116-25 दर्ज किया है. बीएनएस की धारा 308(2)(3), 316 (5) व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. 

बेतिया में हर महीने एमवीआई-परिवहन कर्मियों को 1.20 लाख रू मिलता था

पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद ने 2 जुलाई 2025 को नगर थाने में फोन पर पैसा मांगने वाले महिला मोटरयान निरीक्षक समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है. थाना में दिए आवेदन  में डीटीओ ललन प्रसाद ने लिखा है कि आरोपी मोटर यान निरीक्षक पूजा कुमारी से जब कार्यालय में पूछा गया तो उन्होंने मौखिक रूप से स्वीकार किया, ऑडियो में आवाज उन्हीं की है. हालांकि उन्होंने कहा कि फंसाने के उद्देश्य से ऑडिय़ो रिकार्ड किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने केस दर्ज करने के लिए दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वायरल ऑडियो में जिस पुरूष की आवाज है, उसने बताया है कि गाड़ी का ठेकेदार हर महीने 1.20 लाख रू एमवीआई और परिवहन कर्मियों को देता था. डीटीओ ने थानाध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि इसमें एमवीआई पूजा कुमारी का पैसा लेन देन का स्पष्ट प्रमाण है. ऐसे में इनके व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया जाय. डीटीओ के आवेदन के बाद बेतिया के नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

महिला एमवीआई और दलाल के बीच बातचीत

एक शख्स ने किसी दलाल को फोन करता है. फोन कर वह मोबाइल महिला एमवीआई को थमा देता है. महिला मोटरयान निरीक्षक बोलती है, हेलो... दूसरे तरफ से जवाब आता है, हां बोलिए, बोला जाय. इसके बाद मैडम चालू हो जाती हैं. कहती हैं....मैं बोल रहीं की रामनगर वाला, किसी को नहीं मिला है, एमवीआई को तो नहीं मिला है. दो माह का अब तक नहीं मिला है. राजीव जी (दलाल) अब कर नहीं रहे हैं, वो तो बेचारे जेल में हैं. हम दो महीने से वेट कर रहे हैं. अभी तक आया नहीं है. अब कितना वेट करें, आज से गाड़ी पकड़ना चाह रहे हैं. अब लास्ट हो गया है. अभी तक अता-पता नहीं है. ऐसे नहीं चलेगा. आज सुबह 10 बजे तक लास्ट है, शाम से फाइन करना शुरू कर देंगे. हम सोचे कि एक बार बता देते हैं. फोन पर दूसरे तरफ वाला शख्स कहता है कि साहेब का नाम क्या है..जवाब आता है, पूजा....मैडम। रिश्वतखोरी में लिप्त रहने का ऑडियो सामने आने के बाद बेतिया के जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के दो मोटरयान निरीक्षकों (MVI) के अलावे डीटीओ कार्यालय के लिपिक व दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही परिवहन विभाग से निलंबन की सिफारिश की गई है.

तीन सदस्यीय कमेटी ने की थी जांच

जिला पदाधिकारी बेतिया धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी. त्रि-सदस्यीय कमिटि के द्वारा जांच के बाद वायरल ऑडियो में दर्ज अवैध लेन-देन की बात को प्रथम दृष्टया सत्य प्रतिवेदित किया गया. जांच में पूजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं डीटीओ कार्यालय के अन्य कर्मियों की संलिप्तता प्रतिवेदित की गई। 

डीएम के आदेश पर हरकत में डीटीओ

इसके बाद जिलाधिकारी ने रिपोर्ट पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, को वायरल ऑडियो एवं जांच दल के प्रतिवेदन में अंकित सभी लोगों के विरूद्ध नाम सहित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया.साथ ही सरकारी पदाधिकारी/कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की अनुशंसा के साथ प्रपत्र-क गठित करने का भी आदेश दिया गया है।

नगर थाने में दो एमवीआई के खिलाफ केस दर्ज

जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने पुजा कुमारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, संतोष दास, मोटरयान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया (प्रतिनियुक्त परिवहन विभाग) संजय राव, तत्कालीन लिपिक, जिला परिवहन कार्यालय सम्प्रति भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, बगहा एवं इस प्रकरण में संलिप्त बिचौलियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.