बिहार के 4 विभागों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, मिली मंजूरी

बिहार के 4 विभागों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बहाली, मिली मंजूरी

PATNA : बिहार सरकार के चार विभागों में साढ़े पांच हजार से अधिक पदों पर जल्द ही बहाली होने वाली है. मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में इन विभागों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में 2340 आयुष डॉक्टर, न्यायालयों में अलग-अलग पोस्ट के 2178 पद, पंचायती राज विभाग में 589 और 229 अंगीभूत कॉलेजों में पर्यावरण विज्ञान विषय के 229 सहायक प्राध्यापकों की बहाली की जाएगी. 2340 में आयुष डॉक्टर के स्वीकृत पदों में आयुर्वेद के 50 प्रतिशत, होमियोपैथ के 30 और यूनानी डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद हैं. वहीं न्यायालय के सृजित पद 2178 पद में से न्यायिक पदाधिकारियों के लिए वर्ग तीन कोटि के 1645 और वर्ग चार कोटि के 533 पद हैं.