मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस : सुप्रीम कोर्ट ने 8 बच्चियों को घर भेजने का दिया आदेश, बिहार सरकार को शिक्षा का खर्च उठाने का निर्देश

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस : सुप्रीम कोर्ट ने 8 बच्चियों को घर भेजने का दिया आदेश, बिहार सरकार को शिक्षा का खर्च उठाने का निर्देश

NEW DELHI : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सुप्रीम कोर्ट से आ रही है जहां कोर्ट ने शेल्टर होम में रह रही 8 लड़कियों को उनके घर भेजने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को यह निर्देश भी दिया है कि वह इन सभी 8 बच्चियों की शिक्षा का खर्च उठाए। सुप्रीम कोर्ट में मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की लगातार सुनवाई हो रही है। कोर्ट के सामने कल TISS ने अपनी रिपोर्ट रखी थी। आपको बता दें कि TISS की रिपोर्ट के आधार पर ही बिहार में यह बड़ा मामला सामने आ सका था। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। शेल्टर होम से जुड़े सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार से दिल्ली शिफ्ट कर रखा है और वह अपनी निगरानी में इसकी सुनवाई करवा रहा है।