उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 17 लोगों की मौत

1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 19 Aug 2019 10:38:46 AM IST

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 17 लोगों की मौत

- फ़ोटो

DESK: उत्तराखंड में बाढ़ और लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है. कई जगहों पर बादल फटने से कोहराम मच गया है. उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आपदा प्रबंधन के सचिव एस ए मुरुगेसन ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई है, राहत और बचाव कार्य चल रहा है. दरअसल, उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश हुई. इसके बाद बादल फट गया. इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली. इस पर एसडीआरएफ की टीम बड़कोट से रवाना हुई. मोरी के गांव माकुड़ी, टिकोची और आराकोट भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. फिलहाल इन इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.