उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर JDU की अहम बैठक आज, अपने दम पर मैदान में उतरने का होगा एलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर JDU की अहम बैठक आज, अपने दम पर मैदान में उतरने का होगा एलान

PATNA : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से तरजीह नहीं मिलने के बाद से जनता दल यूनाइटेड ने अब अपने बूते उतरने की तैयारी में है। यूपी चुनाव को लेकर आज जेडीयू के नेताओं की लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक को होने वाली है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के अंदर चुनावी रणनीति को लेकर न केवल चर्चा होगी बल्कि कुल सीटों पर भी पर मुहर लगेगी जहां जेडीयू अपने उम्मीदवार उतारने वाली है।


उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बैठक बुलाई है। यूपी के प्रभारी और पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक बैठक में यह तय हो जाएगा कि पार्टी अकेले कितने सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। लखनऊ की बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश से जेडीयू की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल का केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी। और केंद्रीय चुनाव समिति इस लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाएगी। इस बैठक में उन लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने जेडीयू से चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखाई है।


आपको बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के नेता एकतरफा एलान करते रहे कि वह हर बीजेपी के साथ ही गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। हालांकि बीजेपी ने अंतिम दौर तक इस बाबत कोई बयान नहीं दिया और आखिरकार अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी। अब पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी कह रहे हैं कि हमने बीजेपी से कम से कम 20 सीटों की हिस्सेदारी मांगी थी बीजेपी इतनी सीटें देने को तैयार नहीं हुई और इसी वजह से हम एनडीए से अलग उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रहे हैं।