उत्तर बिहार का पुलिस ई सर्विस देने वाला पहला जिला बना शिवहर, नहीं लगाना होगा थाने का चक्कर

उत्तर बिहार का पुलिस ई सर्विस देने वाला पहला जिला बना शिवहर, नहीं लगाना होगा थाने का चक्कर

SHEOHAR : शिवहर पुलिस ई सर्विस शुरू करने वाला एवं ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला उतर बिहार का पहला जिला बन गया है ।जिला पुलिस कार्यालय से लेकर थाना स्तर तक सारी सुविधाएं ऑनलाइन कर दी गई है ।जिले के सभी पुलिस कार्यालय को डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराकर सभी पुलिस कार्यालय को ऑनलाइन कर दिया गया है। अभी तक राज्य के अधिकांश जिलों में आम जनों के लिए ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। 


वेब पोर्टल और शिवहर पुलिस एप्प का डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी संतोष कुमार ने लांच किया । एसपी ने बताया है कि शिवहर पुलिस ऑनलाइन सुविधाओं के साथ अब जनता की सेवा में रहेगी। उन्होंने बताया कि लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए पुलिस कार्यालय एवं थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मोबाइल ऐप एवं वेब पोर्टल का मूल उद्देश्य शिवहर की जनता को सुगमता के साथ घर बैठे कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। 


एसपी संतोष कुमार ने बताया कि लोगों को घर बैठे हैं विभिन्न प्रकार की शिकायत चरित्र प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र ,पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति की जानकारी, महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर ,तथा लोगों की शिकायतों एवं आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी अद्यतन स्थिति की जानकारी भी त्वरित प्राप्त होगी ।जिले के सभी थानों एवं पुलिस कार्यालय का संपर्क नंबर उपलब्ध होगा ।खोया पाया की जानकारी होगी ।खबर एवं घटना तथा प्रेस विज्ञप्ति पढ़ने की सुविधा होगी। गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी होगी।