एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ा हाथ का साथ, बोलीं - कांग्रेस के अंदर गुटबाजी

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने छोड़ा हाथ का साथ, बोलीं - कांग्रेस के अंदर गुटबाजी

MUMBAI : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है अभिनेत्री से पॉलीटिशयन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. उर्मिला कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दी हैं. मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी से नाराज उर्मिला ने कहा कि मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदनाएं बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैं, लेकिन मुंबई कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के कारण मैं ऐसा कर नहीं पा रही हूं. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस की उम्मीदवार थीं. चुनाव से कुछ दिन पहले ही उर्मिला राजनीति में आकर कांग्रेस का हाथ थामी थीं. कांग्रेस पार्टी की ओर से उर्मिला को नॉर्थ मुंबई से टिकट दिया था. इस चुनाव में उर्मिला को चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी से करारी हार मिली थी. राजनितिक विश्लेषकों की मानें तो उर्मिला के ना जीतने का एक कारण ये भी है कि वो बॉलीवुड से भी लंबे समय से गायब हैं. वो आखिरी बार साल 2013 में फिल्म 'लाइफ में हंगामा है' में नजर आई थीं और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी. 5 साल बाद उन्होंने फिल्म 'ब्लैकमेल' में आइटम सॉन्ग किया था. उर्मिला का चर्चा में ना रहना भी उनकी हार का कारण माना जाता है.