बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी नीतीश कुमार ने बुला ली बड़ी बैठक, कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा Bihar Politics: टिकट के लिए कुर्ता फाड़ने वाले इस शख्स की RJD को लग गई हाय, 25 सीटों पर सिमटने का दिया था श्राप; पुराना वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 May 2023 07:52:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में आज 91 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। इस परीक्षा में राजधानी के अंदर कुल 44056 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है। परीक्षा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बैठक भी की है और अधिकारियों को स्वच्छ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 परीक्षा आयोजित कराने का निर्देश दिया है।
दरअसल, राजधानी में आज दो शिफ्ट में यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में सभी परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 10 मिनट पूर्व यानी प्रथम पाली में 9:20 और द्वितीय पाली में 2:20 के बाद परीक्षा केंद्र के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और परीक्षार्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा हॉल छोड़ने की भी अनुमति नहीं है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की गई है।
वहीं, पटना में यूपीएससी प्रीलिम्स के सफल आयोजन को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है। परीक्षा के दौरान हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ले जाना प्रतिबंधित है। प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर 91 परीक्षा केंद्रों के लिए 30 जोन निर्धारित किए गए हैं। केंद्रवार 91 स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों और 91 सहायक पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 30 जोनल दंडाधिकारियों और 17 सुरक्षित दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।
इधर, इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव को जिला नियंत्रण कक्ष में नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। वह सभी पदाधिकारियों और केंद्राधीक्षकों से समन्वय स्थापित करेंगे और आवश्यकतानुसार समुचित सहायता भी प्रदान करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पुलिस अधीक्षक, यातायात को परीक्षा के दिन सुगम यातायात प्रबंधन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया है।