DESK: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने शुक्रवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा-2023 के नतीजे जारी कर दिए। उम्मीदवार आधिकारिक साइट upsc.go.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपीएससी मेन्स 2023 एग्जाम में प्रिलिम्स एग्जाम पास करने वाले 14 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 15 से 24 सितंबर तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी।
यूपीएससी सिविल सेवा मेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को अब इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। सफल उम्मीदवारों को डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा। सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 बुलाया जाएगा। इंटरव्यू की डेट्स जल्द ही आधिकारिक साइट पर जारी कर दी जाएंगी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटupsc.gov.inपर जाएं। इसके बाद उम्मीदावर होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा। फिर उम्मीदवार पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर ढूंढे। इसके बाद अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।