UPSC ने जारी किया रिवाइज्ड कैलेंडर, देखें यहां कब कौन सी है परीक्षा

UPSC ने जारी किया रिवाइज्ड कैलेंडर, देखें यहां कब कौन सी है परीक्षा

DESK : संघ लोक सेवा आयोग ने 2025 के परीक्षा कैलेंडर को संशोधित किया है। इसके बाद आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर संशोधित कैलेंडर अपलोड कर दिया गया। इस कैलेंडर के अनुसार सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन 25 मई को होगा। इसके लिए 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जबकि 11 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।


वहीं, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से होगा। इंजीनियरिंग सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 18 सितंबर से आठ अक्टूबर तक लिए जाएंगे तथा परीक्षा नौ फरवरी को होगी। एनडीए-एनए व सीडीएस वन की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। आवेदन 11 से 31 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि कंबाइंड मेडिकल सर्विस-2025 का आयोजन 20 जुलाई को होगा। आवेदन के लिए लिंक 19 फरवरी से 11 मार्च तक उपलब्ध होगा।


इसके अलावा सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स (एसी) परीक्षा-2025 का आयोजन तीन अगस्त को होगा। आवेदन पांच से 25 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। एनडीए-एनए व सीडीएस टू का नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होगा। 17 जून तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को होगा। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर 2025 में होने वाली परीक्षाओं तारीख और जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।


आपको बताते चलें कि आप इन स्टेप्स की मदद से संशोधित कैलेंडर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर जाएं। इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने संशोधित कैलेंडर आ जाएगा। अभ्यर्थी यहां जरूरी डेट्स चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें। अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।