Reform GST : छठ पूजा के पहले बिहार के लोगों को मिलेगा डबल धमाका, निर्मला सीतारमण ने कर दिया एलान; जानिए GST रिफोर्म से कैसे होगा फायदा Patna News: पटना में थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं; 15 लोगों का रेस्क्यू Patna News: पटना में थर्मोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं; 15 लोगों का रेस्क्यू Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बिहार पुलिस, इस जिले में 100 से अधिक पर CCA, 7000 लोगों पर 107 की कार्रवाई Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बिहार पुलिस, इस जिले में 100 से अधिक पर CCA, 7000 लोगों पर 107 की कार्रवाई BIHAR EDUCATION NEWS : शिक्षा विभाग के नए ACS ने बदल दिया एस सिद्धार्थ का फैसला, इन टीचरों के लिए जारी हुआ नया गाइडलाइन Patna Crime News: पटना में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, रेल पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा Patna Crime News: पटना में बच्चा चोर गिरोह का खुलासा, रेल पुलिस ने 8 बदमाशों को दबोचा BIHAR NEWS : प्रिंसिपल के पति ने 1 करोड़ रुपये के कर्ज से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, मामा और दोस्त पर लगाया आरोप RBI बैंक क्यों नहीं छापती है अनगिनत नोट ? जाने इसके पीछे की चौकाने वाली सच्चाई ....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Jul 2025 07:29:54 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय वलीपुर में गुरुवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, विद्यालय में दर्जनों महिलाएं स्कूल में घुसकर बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला करने लगीं। यह हमला दोपहर करीब 3 बजे उस वक्त हुआ, जब स्कूल में लंच ब्रेक चल रहा था।
जानकरी के मुताबिक, स्कूल में लड़का और लड़की के बीच मामूली नोक-झोंक हो गई थी। छात्रा दुर्गापुर गांव की बताई जा रही है, जिसने यह बात घर जाकर अपने परिजनों को बताई। इसके बाद लगभग एक दर्जन महिलाएं स्कूल पहुंचीं और अचानक हमला कर दिया। इस हमले में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। एक छात्रा का हाथ टूट गया है, जबकि चार बच्चों का इलाज हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कराया गया है।
घटना के समय स्कूल में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाएं घबरा गए। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अपनी-अपनी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर लिए और बच्चों को भीतर ही सुरक्षित रखा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिलाएं सीधे स्कूल परिसर में घुसीं और बच्चों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। हमले की खबर जब पास के सुल्तानपुर गांव में फैली, तो वहां के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया और तुरंत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि दुर्गापुर से आने वाले छात्रों को इस स्कूल से स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
घटना की जानकारी मिलते ही हुलासगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही हमलावर महिलाएं मौके से फरार हो गईं। पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लिया है। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी और अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) को संयुक्त रूप से 24 घंटे के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
प्रशासन ने यह भी बताया कि घटना से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो और पोस्ट की सत्यता की जांच की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत सूत्रों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें। घटना के बाद वलीपुर और आसपास के गांवों में तनाव का माहौल बन गया है। परिजनों और स्थानीय निवासियों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और वहां स्थायी पुलिस गश्त की मांग की है।