UPSC में नौकरी का बंपर मौका, 155 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

UPSC में नौकरी का बंपर मौका, 155 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

PATNA : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में युवाओं के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका है. UPSC ने अलग-अलग विभागों में पदों पर भर्ती निकाली है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. आवेदन 16 अगस्त 2021 से  2 सितंबर 2021 तक कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेने का लास्ट डेट 3 सितंबर 2021 है. 


UPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान में विभिन्न पदों पर कुल 155 रिक्तियां भरी जाएंगी. इन पदों पर 35 वर्ष से 50 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी यूपीएससी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. 


खाली पदों की जानकारी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय (ESIC) में उप निदेशक - 151 पद
एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, संस्कृति मंत्रालय में असिस्टेंट कीपर- 2 पद
मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में फिशरीज रिसर्च ऑफिसर - 1 पद
शिपिंग महानिदेशालय, मुंबई, बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में प्रिंसिपल ऑफिसर (इंजीनियरिंग) कम ज्वॉइंट डायरेक्टर जनरल (टेक्निकल)- 1 पद


शैक्षिक योग्यता
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री होनी चाहिए. मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर के लिए उम्मीदवारों का मत्स्य पालन में स्पेशलिटी के साथ जूलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या समुद्री जीव विज्ञान में एमएफएससी या एमएससी या औद्योगिक मत्स्य पालन में एमएससी या जलीय कृषि में एमएससी या संस्थान के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान में एमएससी होना जरूरी है. 


7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी
डिप्टी डायरेक्टर - पे मैट्रिक्स लेवल- 10, असिस्टेंट कीपर-पे मैट्रिक्स लेवल- 07 (7th cpc), फिशरीज रिसर्च ऑफिसर - 7वें वेतन आयोग के पे मैट्रिक्स लेवल-10, जनरल सेंट्रल सर्विसेज, ग्रुप-ए, और प्रिंसिपल ऑफिसर- पे मैट्रिक्स लेवल -14 के 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन मिलेगा. 


ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है. इसके लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जा सकते हैं.