UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, आज से करें आवेदन

UPSC सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन किया जारी, आज से करें आवेदन

DESK : सरकारी नौकरी की तैयारियों करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आज से इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 796 पदों पर इस बार बहाली ली जाएगी. 

ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक कैंडिडेट UPSC के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2020 है. ग्रैजुएट पास कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयू 21 साल होनी चाहिए.  

UPSC परीक्षा 3 स्टेज में होती है. पहले स्टेज में प्रीलिम्स परीक्षा होगी. प्री परीक्षा में पास होने वाले उसके बाद मेन परीक्षा में बैठेंगे.मेंस पास करने के बाद इंटरव्यू होगा. कैंडिडेट का चयन मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है.