उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे पटना, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे पटना, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

PATNA : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू अपने 2 दिनों की यात्रा पर आज पटना पहुंचे। उपराष्ट्रपति आज शाम विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। 


गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू नालंदा यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू राजभवन के लिए रवाना हुए। राजभवन में ही रात्रि विश्राम के बाद कल यानी 7 नवंबर रविवार की सुबह उपराष्ट्रपति पिपराकोठी जाएंगे। 


उपराष्ट्रपति सुबह 9:55 बजे पिपराकोठी के लिए एयरपोर्ट रवाना होंगे। यहां से वह नालंदा यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म कांफ्रेंस में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। शाम 4 बजे उपराष्ट्रपति वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वही उपराष्ट्रपति के बिहार दौरे को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।