उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश पहुंचे JDU ऑफिस, फूलों की बारिश से हुआ स्वागत

उपचुनाव में जीत के बाद नीतीश पहुंचे JDU ऑफिस, फूलों की बारिश से हुआ स्वागत

PATNA : बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहली बार जेडीयू कार्यालय पहुंचे हैं। प्रदेश जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़े और फूलों के साथ स्वागत किया गया है। नीतीश कुमार का काफिला जब जेडीयू दफ्तर पहुंचा तो फूलों की बारिश की गई। पार्टी के तमाम बड़े छोटे नेता कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी तादाद में वहां मौजूद हैं। नीतीश कुमार की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे।


इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपचुनाव में जीत के लिए जनता का शुक्रिया अदा किया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, इसलिए यह जीत जनता को ही समर्पित है। नीतीश कुमार से आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर पार्टी की तरफ से काम करने वाले नेता मुलाकात करेंगे। सीएम नीतीश इन नेताओं से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर आभार जताएंगे।