PATNA : बिहार उपचुनाव के रिजल्ट ने सभी पार्टियों को हैरान किया है. उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला. वहीं जेडीयू को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा. हालांकि राजद को भी बड़ी कामयाबी नहीं मिली लेकिन पार्टी ने दो सीटों पर सफलता हासिल की. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर शुक्रवार को अहम बैठक होने वाली है. इस बैठक में उपचुनाव परिणाम की समीक्षा के साथ-साथ संगठन चुनाव को लेकर भी पार्टी के आलाकमान बातचीत करेंगे.
संगठन चुनाव को लेकर आरजेडी की यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर आरजेडी के जिला निर्वाचित पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक होगी. आरजेडी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने यह बैठक बुलाई है. मीटिंग में सभी जिलाध्यक्षों, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मौजूद रहने को कहा गया है.
आरजेडी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन के मुताबिक इस बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता भी उपस्थित रहेंगे.