उपचुनाव में क्षेत्र से हटाए जायेंगे अफसर, सरकार ने तीन साल से जमे अधिकारियों की मांगी लिस्ट

उपचुनाव में क्षेत्र से हटाए जायेंगे अफसर, सरकार ने तीन साल से जमे अधिकारियों की मांगी लिस्ट

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार उपचुनाव से जुड़ी हुई सामने आ रही है पटना से जहां सरकार ने विभिन्न विभागों को चिट्ठी लिखी है. सरकार की ओर से उन अफसरों की लिस्ट मांगी गई है जो एक ही चुनाव क्षेत्र में तीन साल से जमे हुए हैं. निर्वाचन आयोग के आदेश पर वैसे  अफसरों को हटाया जाएगा जो तीन साल से लगातार एक ही जगह काम करते आ रहे हैं. 

बिहार में उपचुनाव के दौरान पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन ने तीन साल से जमे अफसरों को हटाने का निर्णय लिया है. निर्वाचन आयोग की ओर से सरकार को खत लिखा गया. जिसके बाद सरकार की ओर से विभिन्न विभागों और जिलाधिकारियों को लेटर लिखकर लिस्ट मांगी गई है. 

लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद बनने के बाद विधानसभा की पांच सीटें खाली हो गई थीं. इनमें किशनगंज, बेलहर, सिमरी बख्तियारपुर, नाथनगर और दरौंधा सीट शामिल हैं, जबकि रामविलास पासवान के भाई और समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. किशगंज से कांग्रेस के विधायक मोहम्मद जावेद, बेलहर से जेडीयू के गिरिधारी यादव, सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव, नाथनगर से जेडीयू के अजय कुमार मंडल और दरौंधा से जेडीयू के कविता सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में जीत कर सांसद बने हैं.