उपचुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात, कुछ देर में मिलेंगे आरजेडी प्रतिनिधिमंडल

उपचुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात, कुछ देर में मिलेंगे आरजेडी प्रतिनिधिमंडल

PATNA: बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के मामले को लेकर आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली में राजद प्रतिनिधिमंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे।


वही पटना में राज्य निर्वाचन कार्यालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर आरजेडी नेता अपनी बातें रखेंगे। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव वाले इलाकों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर सवाल उठाए थे वही दरभंगा में डीएसपी दिलीप झा की प्रतिनियुक्ति पर भी सवाल उठाए थे।   


पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा के खिलाफ मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसे लेकर चुनाव आयोग ने दरभंगा प्रशासन से जवाब भी मांगा है लेकिन बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दिलीप कुमार झा को 25 बूथ की जिम्मेदारी दे दी है। तेजस्वी ने कहा कि बिना किसी नोटिफिकेशन के दिलीप कुमार झा को दरभंगा प्रतिनियुक्ति पर लाया गया है।