RANCHI: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं. आज रांची पहुंचे हुए हैं. यहां पर एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करेंगे. सोमवार को जमशेदपुर के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज रात्रि विश्राम रांची में करेंगे.
राज्यपाल ने किया स्वागत
रांची एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति का राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री आलमगीर आलम, डीजीपी ने स्वागत किया. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किया गया. रांची एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के बीच करीब एक हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यही नहीं सुरक्षा को लेकर रांची शहर को चार जोन में बांटा गया है.
छात्रों को करेंगे संबोधित
उपराष्ट्रपति आईआईएम रांची द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप, पॉलिसी एंड गवर्नेंस के तहत नेतृत्व क्षमता और सुशासन विषय पर आईआईएम के छात्रों को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में वही जा सकते हैं जिनके पास इस कार्यक्रम का पास है.